पहली बार 33 राज्यों-यूटी में लॉकडाउन, इनमें से 5 राज्यों में कर्फ्यू भी; 100 करोड़ से ज्यादा की आबादी घरों में

देश में कोरोनावायरस के मामले दिन गुजरने के साथ-साथ बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके चलते दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, पुडुचेरी, गोवा में 31 मार्च तक कर्फ्यू लागू हो गया है। इन 5 के अलावा 29 राज्यों-यूटी में भी पूरी तरह से लॉकडाउन है। 3 राज्यों के 65 जिलों में भी लॉकडाउन है। इन सभी को मिलाकर देशभर के 33 राज्यों के 594 जिले लॉकडाउन हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 523 पहुंच गई है। इस बीमारी से अब तक देश में 10 मौतें भी हो चुकी हैं।



देश के इतिहास में ऐसा लॉकडाउन पहली बार है। लॉकडाउन में लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है। सोमवार सुबह ही प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर राज्य सरकारों से लॉकडाउन का पालन करवाने की अपील की है। हालांकि, इमरजेंसी है, दवा लानी है, किराना लाना है या फिर बैंक-एटीएम से पैसा निकालना है, तो उसके लिए बाहर निकल सकते हैं।



लॉकडाउन में क्या-क्या बंद रहेगा?
दुकानें, बड़े स्टोर, शॉपिंग मॉल्स, फैक्ट्रियां, वर्कशॉप, ऑफिस, गोडाउन, मार्केट। 31 मार्च तक देश की सभी यात्री ट्रेनें भी नहीं चलेंगी। हालांकि, मालगाड़ी पर रोक नहीं है। राज्यों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवा भी बंद रहेंगी, लेकिन कुछ-कुछ राज्यों में 25% तक सरकारी बसें चलेंगी। इंटर-स्टेट बसों के चलने पर भी रोक। धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। किसी तरह का सार्वजनिक कार्यक्रम भी नहीं होगा।



लॉकडाउन में किस-किसको छूट मिलेगी?
किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर, अस्पताल, पुलिस थाने, फायर ब्रिगेड, जेल, जरूरी सरकारी दफ्तर खुलेंगे। मीडिया वालों को भी इससे छूट रहेगी। सब्जी- फल, किराना, दूध, दवाएं जैसी रोजमर्रा में काम आने वाली जरूरी चीजें इस लॉकडाउन के दायरे से बाहर रहेंगी।


Popular posts
लोग घरों में रहने को तैयार नहीं इसलिए मोदी को दोबारा अपील करनी पड़ी, अब केंद्र ने कहा- आदेश तोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें
Image
शिवराज ने विश्वास मत जीता, कोरोना की वजह से फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं पहुंचा; वोटिंग की जरूरत नहीं पड़ी
राजस्थान 31 मार्च तक पूरी तरह बंद; गुजरात के 4 शहर लॉकडाउन; देश के 13 अन्य राज्यों में भी ऐसे ही हालात
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार बढ़ी; जनवरी में पीएमआई 55.3 अंक पर पहुंचा, यह 8 साल में सबसे ज्यादा
Image
232 दिन नजरबंद रहने के बाद रिहा हुए उमर अब्दुल्ला, पीएसए के तहत लगाए गए आरोप खारिज हुए